Pakistan Admits ‘India Hit Key Airbases’: पाकिस्तान ने आखिरकार कबूला भारत का हमला, उप-प्रधानमंत्री इशाक डार बोले- ‘हां, भारत ने हमारे एयरबेस पर बम बरसाए’
Pakistan Admits ‘India Hit Key Airbases’: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण एयरबेस पर हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान...

Pakistan Admits ‘India Hit Key Airbases’: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण एयरबेस पर हुए हमलों को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना का लंबे समय से चल रहा ‘झूठ’ अब दुनिया के सामने आ गया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने 7 मई को रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया था।
भारत की तेज़ कार्रवाई ने पाकिस्तान को चौंकाया
पाकिस्तान के निजी न्यूज चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए इशाक डार ने खुलासा किया कि भारतीय हमले ठीक उसी समय हुए, जब पाकिस्तान जवाबी हमला करने की तैयारी कर रहा था। इसका स्पष्ट अर्थ है कि भारत ने इतनी तेजी से कार्रवाई की कि पाकिस्तान को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह पूरी तरह से अचंभित रह गया।
पहलगाम हमले का जवाब था ‘ऑपरेशन सिंदूर’
भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए क्रूर आतंकवादी हमले का सीधा जवाब था। इस ऑपरेशन के तहत, भारत ने सटीक और नपी-तुली रणनीति के साथ सिर्फ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।
सऊदी अरब और अमेरिका की मध्यस्थता
डार ने यह भी बताया कि भारतीय हमलों के ठीक 45 मिनट के भीतर सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क किया। डार के अनुसार, सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने फोन करके पूछा कि क्या वह भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को यह बता सकते हैं कि पाकिस्तान स्थिति को शांत करने के लिए तैयार है। यह दर्शाता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश में रियाद ने एक शांत, लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डार ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने भारत की ओर से सैन्य हमले को रोकने की उम्मीद में अमेरिका से भी संपर्क साधा था।
शहबाज शरीफ ने भी स्वीकारा हमला
इशाक डार का यह कबूलनामा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के अन्य शीर्ष अधिकारियों के उन पहले के दावों का खंडन करता है, जिनमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत को कड़ा जवाब दिया है। हालांकि, अब प्रधानमंत्री शरीफ ने भी स्वीकार किया है कि भारत ने रावलपिंडी हवाई अड्डे सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं।
भारतीय हमले से कांपा पाकिस्तान
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल हमले किए और रावलपिंडी हवाई अड्डे और अन्य स्थानों सहित पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों को निशाना बनाया।” उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 4:30 बजे जवाबी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन 9-10 मई की रात को भारत के दूसरे दौर के हमलों ने उनकी उन योजनाओं को विफल कर दिया। इन खुलासों से स्पष्ट होता है कि भारतीय सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान पर गहरा प्रभाव डाला था।