GST Raid: पंडरी मार्केट की बड़ी दुकानों पर GST का छापा, कपड़ा और फर्नीचर कारोबारियों में हड़कंप
GST Raid: राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में बुधवार को GST विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कपड़े की....

रायपुर। GST Raid: राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में बुधवार को GST विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कपड़े की होलसेल दुकान और एक नामी फर्नीचर शोरूम पर छापा मारा। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, जीएसटी की टीम ने सबसे पहले ‘प्रकाश साड़ी’ दुकान में दबिश दी और वहां बिजनेस ट्रांजैक्शन से जुड़ी बुक्स और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। इसी के साथ ही पंडरी के एक अन्य प्रतिष्ठित फर्नीचर स्टोर ‘निरंकारी फर्नीचर’ में भी रेड मारी गई। दोनों दुकानों में लेखा-जोखा और टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
संगम होजयारी और किचन हाउस पर भी नजर
सूत्रों के मुताबिक, पंडरी मार्केट की ‘संगम होजयारी’ दुकान में भी जीएसटी टीम की मौजूदगी देखी गई है। इसके अलावा एक बड़े किचन हाउस और फर्नीचर डीलर के यहां भी दबिश की चर्चा पूरे मार्केट में फैल चुकी है। हालांकि इन दुकानों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अब ‘बचे हुए’ कारोबारियों पर टेढ़ी नजर
जीएसटी विभाग की इस अचानक कार्रवाई को लेकर बाजार के व्यापारियों में खलबली है। एक एसोसिएशन पदाधिकारी ने बताया कि अब जीएसटी टीम उन दुकानों की ओर रुख कर रही है, जो अब तक जांच के दायरे से बाहर रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में और भी कई बड़े कारोबारियों पर गाज गिर सकती है।
GST विभाग की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान
इस पूरे मामले को लेकर अभी तक GST विभाग की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच में क्या गड़बड़ियां सामने आई हैं, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि बाजार में अफवाहें तेज हैं कि कई करोड़ के लेन-देन और टैक्स चोरी से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है।