Bilaspur Suicide Case: बिलासपुर में दो युवाओं की रहस्यमयी मौत से सनसनी, दोनों कर रहे थे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
Bilaspur Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो युवाओं की अचानक मौत से पूरे इलाके में हड़कंप...

बिलासपुर। Bilaspur Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो युवाओं की अचानक मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां 29 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, वहीं दूसरी ओर एक युवक की लाश किराए के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली है। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
PSC की तैयारी कर रही नीलिमा ने लगाई फांसी
पहला मामला सीपत थाना क्षेत्र के नहरपारा इलाके का है। यहां के निवासी और सेवानिवृत्त कर्मचारी बीआर सत्यार्थी की बेटी नीलिमा सत्यार्थी, जो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की तैयारी कर रही थी, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय पूरा परिवार बिलासपुर घूमने गया था और लौटकर सभी अपने-अपने कमरे में चले गए।
कुछ देर बाद जब नीलिमा को खाने के लिए बुलाया गया, तो वह कमरे से बाहर नहीं आई। परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे, तो देखा कि नीलिमा की लाश पंखे से लटकी हुई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या की वजह जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
युवक अमर की संदिग्ध हालात में मौत
दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर इलाके का है। यहां 33 वर्षीय अमर प्रताप सिंह, जो सूरजपुर का रहने वाला था, बीते कई वर्षों से किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रविवार रात से अमर कमरे से बाहर नहीं निकला और न ही किसी का फोन रिसीव कर रहा था।
मकान मालिक को शक हुआ, तो उसने खिड़की से झांककर देखा। अमर बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई दिया, लेकिन आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और देखा कि अमर मृत अवस्था में पड़ा है।
प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अमर की पत्नी और एक बच्ची भी है, जो इस समय उसके साथ नहीं थीं।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, जिससे सच्चाई का जल्द ही पता चल सकेगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं और यह समाज के लिए भी एक गंभीर संदेश है कि मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक समर्थन की कितनी ज़रूरत है।