CGPSC E-KYC RULE | CGPSC और व्यापम परीक्षा में अब E-KYC अनिवार्य, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक

रायपुर, 5 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) और व्यापम (Chhattisgarh Professional Examination Board) की परीक्षाओं में शामिल होने से पहले सभी आवेदकों को आधार आधारित E-KYC (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य होगा। राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में अहम कदम
सरकार ने यह फैसला बीते कुछ वर्षों में भर्ती परीक्षाओं में सामने आए फर्जी आवेदक, डुप्लीकेट पहचान, और बोगस एंट्री जैसे मामलों को रोकने के उद्देश्य से लिया है। अब फॉर्म भरने के समय ही अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड नंबर देकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिससे उनका बायोमेट्रिक डेटा सीधे संस्थाओं के पास पहुंच जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर आधार से होगी पहचान की पुष्टि
E-KYC के बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की आधार डिटेल्स से मिलान किया जाएगा। मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि परीक्षा में वही व्यक्ति शामिल हो रहा है जिसने आवेदन किया है।
युवाओं के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़
सरकार का मानना है कि CGPSC और व्यापम जैसी परीक्षाएं लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी होती हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। E-KYC के जरिए पारदर्शिता के साथ-साथ डुप्लीकेट, फर्जी या भ्रामक पहचान से जुड़े मामलों पर रोक लगेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की यह नई व्यवस्था प्रदेश के युवाओं को निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा प्रणाली देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि इसके लागू होने के बाद परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामलों में कितनी गिरावट आती है।