CG POLITICAL PROTEST | रायपुर से उठेगी संविधान बचाओ की हुंकार, 7 जुलाई को कांग्रेस की महाजनसभा

रायपुर, 5 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा का आयोजन होने जा रहा है। इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह केवल एक सभा नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत है।
बैज ने कहा कि इस जनसभा में प्रदेशभर से 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। सभी जिलों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें सभा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने दावा किया कि यह सभा केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक निर्णायक संदेश देगी।
क्या हैं इस जनसभा के मुख्य मुद्दे?
दीपक बैज ने बताया कि जनसभा के माध्यम से कांग्रेस निम्नलिखित जनमुद्दों को उठाएगी:
किसानों की समस्याएं: खाद, बीज और डीएपी की भारी किल्लत, समर्थन मूल्य और बोनस से वंचित किसान।
जवानों की अनदेखी: सेना भर्ती में देरी और अग्निपथ योजना के कारण युवाओं में रोष।
संविधान पर हमले: केंद्र द्वारा संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म करने की कोशिशें।
शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा: 10,463 स्कूल बंद, 45,000 पद समाप्त, रसोइयों और चौकीदारों की छंटनी।
अवैध शराब बिक्री और बिजली संकट: अघोषित कटौती और प्रशासनिक लापरवाही।
आदिवासी अत्याचार और महिला असुरक्षा: नक्सलवाद के नाम पर निर्दोषों का उत्पीड़न और महिलाओं पर बढ़ते अपराध।
कांग्रेस का आरोप, सरकार कर रही असंवेदनशील शासन
बैज ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छत्तीसगढ़ की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और कृषि व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति ठप है और जनता परेशान है। कांग्रेस इस जनसभा के जरिए जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये नेता रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ प्रदेश प्रभारी सचिव एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अजय गंगवानी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।