छत्तीसगढ़
बजट पेश होने के बाद कपड़े-जूते समेत सस्ते हो गए ये सभी सामान, जानें किन चीजों के बढ़े रेट्स
नई दिल्ली, 1 फ़रवरी : वित्तमंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज चौथा बजट पेश किया है. आज के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट पेश होने के बाद कुछथ सामान महंगा हो जाएगा और कुछ सामान सस्ता हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में कौन-कौन से सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी और कौन से सामान के रेट्स में इजाफा हो जाएगा.
सस्ता होने वाला सामान
विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
खेती के उपकरण सस्ते होंगे
मोबाइल- चार्जर
जूते -चप्पल
हीरे के गहने
महंगा होने वाला सामान
छाता
(abplive.com)