कोरबा में आसमानी कहर, बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत नाजुक
जिले के कुरूडीह गांव में सोमवार को तेज बारिश और गर्जना के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोर चपेट में आ गए। हादसे में 14 वर्षीय मनीष...

कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के कुरूडीह गांव में सोमवार को तेज बारिश और गर्जना के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोर चपेट में आ गए। हादसे में 14 वर्षीय मनीष कश्यप और 13 वर्षीय लोकेश कुमार कर्ष गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि उनका एक अन्य साथी कुछ देर के लिए अचेत हो गया। दोनों गंभीर बच्चों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
तालाब के पास टहलते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार तीनों किशोर गांव के पास स्थित तालाब के किनारे घूमने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ गर्जना शुरू हो गई। तभी एकाएक बिजली गिरी, जिससे तीनों बच्चे मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। कुछ देर बाद एक बच्चे को होश आया, जिसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
112 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
परिजनों ने तुरंत आपात सेवा 112 को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार मनीष और लोकेश की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
गांव में दहशत का माहौल
इस हादसे के बाद कुरूडीह गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम और आकाशीय बिजली की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गई हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मौसम से जुड़ी चेतावनी और बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने की मांग की है।
बिजली गिरने से होने वाली घटनाओं पर अलर्ट जरूरी
मौसम वैज्ञानिकों और आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो मानसून और गर्मी के संक्रमण काल में बिजली गिरने की घटनाएं आम हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि ऐसे मौसम में बच्चों और ग्रामीणों को खुले मैदान, तालाब और पेड़ों के नीचे जाने से बचना चाहिए। साथ ही बिजली गिरने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी जाती है।
प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें। वहीं घायलों के इलाज पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।