कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर सरेआम हमला, सिर में लगीं गोलियां; ICU में भर्ती, हमलावर गिरफ्तार
कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर बोगोटा में एक चुनावी अभियान कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में उरीबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उनके..

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर बोगोटा में एक चुनावी अभियान कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में उरीबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उनके सिर में भी गोलियां मारी गई हैं। घटना के फौरन बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें फिलहाल ICU में रखा गया है।
चुनावी सभा में हमला, वारदात का वीडियो वायरल
यह घटना उस समय हुई जब मिगुएल उरीबे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस शूटआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि उरीबे कई लोगों के सामने भाषण दे रहे हैं, तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई देती है। इसके तुरंत बाद वह खून से लथपथ दिखाई देते हैं, और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर भागते हैं। बताया जा रहा है कि उनके सिर में कम से कम दो गोलियां लगी हैं। पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने की निंदा, बताया लोकतंत्र पर हमला
कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार ने राजधानी के पश्चिम में अभियान कार्यक्रम के दौरान उरीबे पर हुए हमले की “स्पष्ट रूप से और जोरदार” निंदा की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि “हिंसा का यह कृत्य न केवल उनके व्यक्तित्व के विरुद्ध, बल्कि लोकतंत्र, विचार की स्वतंत्रता और कोलंबिया में राजनीति के वैध अभ्यास के विरुद्ध भी हमला है।”