Donald Trump VS Elon Musk: ट्रंप का एलन मस्क पर बड़ा हमला, बोले- “रिश्ता खत्म”, डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
Donald Trump VS Elon Musk: अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के सीईओ एलन मस्क...

Donald Trump VS Elon Musk: अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच का रिश्ता अब खुलकर टकराव में बदलता दिख रहा है। ट्रंप ने मस्क को लेकर तीखा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि अब उनके बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं बचा है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स का समर्थन किया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
“मस्क ने राष्ट्रपति पद का अपमान किया है” – ट्रंप
एक टेलीविजन इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अब उनका और मस्क का रिश्ता खत्म हो चुका है, तो उन्होंने जवाब में कहा –
“हां, मुझे लगता है कि अब सब खत्म हो चुका है। मैं कई जरूरी कामों में व्यस्त हूं। मैंने भारी बहुमत से चुनाव जीता और मैंने मस्क को पहले ही प्रशासन में कई मौके दिए थे। लेकिन अब वह उन सबका जवाब नकारात्मकता और धोखे से दे रहे हैं।”
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क ने न केवल उनके प्रशासन को, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद को भी अपमानित किया है।
EV सब्सिडी और आदेश रद्द करने को लेकर मस्क-ट्रंप में तनातनी
यह विवाद तब और गहरा गया, जब ट्रंप ने मस्क की कंपनियों से जुड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी और कानूनी आदेशों को रद्द कर दिया था। ट्रंप का कहना है कि
“जब मैंने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ा एक अहम आदेश रद्द किया, तो मस्क बौखला गए। वे गुस्से में आकर अब सार्वजनिक रूप से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं।”
ट्रंप ने संकेत दिया कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी भी अब खतरे में है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे लोगों को समर्थन नहीं देंगे जो उनके खिलाफ जाकर डेमोक्रेट्स का साथ दें।
एपस्टीन फाइल्स पर मस्क का पलटवार, ट्रंप पर सनसनीखेज आरोप
मस्क ने भी ट्रंप पर तीखा पलटवार किया है। गुरुवार को उन्होंने एक सनसनीखेज दावा किया कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन फाइल्स में शामिल है। मस्क ने आरोप लगाया कि –
“सरकार एपस्टीन फाइल्स को इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रही क्योंकि उसमें ट्रंप का नाम है।”
यह बयान आते ही अमेरिकी मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मस्क का यह आरोप ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि एपस्टीन केस पहले ही अमेरिका में कई बड़े चेहरों को बेनकाब कर चुका है।
रिश्तों में दरार अब सार्वजनिक टकराव में बदली
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुरू हुआ यह विवाद अब एक खुली जंग का रूप ले चुका है। कभी ट्रंप के समर्थक माने जाने वाले मस्क अब उनके सबसे कड़े आलोचक बनते जा रहे हैं। वहीं ट्रंप ने भी मस्क पर हमला बोलते हुए यह जता दिया है कि अगला चुनाव सिर्फ डेमोक्रेट्स के खिलाफ ही नहीं, बल्कि टेक अरबपतियों और विरोधी आवाजों के खिलाफ भी होगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सियासी और तकनीकी युद्ध में अगला कदम कौन उठाता है – ट्रंप या मस्क? और क्या यह जुबानी जंग आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करेगी?