Rahul Gandhi vs Election Commission: महाराष्ट्र चुनाव में ‘धांधली’ के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का कड़ा जवाब: ‘बेतुके और निराधार दावे’
Rahul Gandhi vs Election Commission: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 'धांधली' और 'मैच फिक्सिंग' के..

07, June, 2025 | Rahul Gandhi vs Election Commission: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ‘धांधली’ और ‘मैच फिक्सिंग’ के लगाए गए आरोपों पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करते हुए उन्हें “निराधार”, “बेतुका” और “भ्रामक” करार दिया है।
चुनाव आयोग ने आरोपों को ‘कानून का अपमान’ बताया
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव “लोकतंत्र में धांधली करने की योजना” का हिस्सा था और यह “मैच फिक्सिंग” बिहार और अन्य राज्यों में भी की जाएगी, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार का सामना करना पड़ सकता है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया। इसमें आयोग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की चिंताओं पर विस्तृत जवाब दिसंबर 2024 से ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। आयोग ने जोर देकर कहा कि बिना सबूत के ऐसे आरोप न केवल कानून का अपमान करते हैं, बल्कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले हजारों चुनाव कर्मचारियों और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त लाखों प्रतिनिधियों का मनोबल भी गिराते हैं। चुनाव आयोग ने कहा, “किसी के द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत सूचना न केवल कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि उनके राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की बदनामी भी करती है और लाखों चुनाव कर्मचारियों का मनोबल भी गिराती है।”
राहुल गांधी के आरोप: फर्जी मतदाता, मतदान प्रतिशत में हेरफेर और सबूत छिपाना
राहुल गांधी ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्जी चुनाव कराने का आरोप लगाया था। उनके आरोपों में फर्जी मतदाताओं को जोड़ने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, फर्जी मतदान की सुविधा देने और सबूत छिपाने सहित कई कथित अनियमितताओं का उल्लेख किया गया था। राहुल गांधी ने आशंका जताई थी कि इस तरह की प्रथाएं बिहार जैसे अन्य राज्यों में भी फैलेंगी, जहां आगामी चुनावों में भाजपा को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।