chhattisgarhछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 2621 बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों को फिर से मिलेगी नियुक्ति, 17 जून से शुरू होगी ओपन काउंसिलिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के बर्खास्त 2621 बीएडधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने इन शिक्षकों के समायोजन (reappointment) की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके तहत 17 जून से 26 जून तक ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। यह काउंसिलिंग रायपुर स्थित एससीईआरटी परिसर, शंकर नगर में होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इन शिक्षकों का समायोजन सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर किया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद चयनित विद्यालय के लिए नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) भी जारी किया जाएगा।

29 जिलों में 2621 पदों पर होगा समायोजन

राज्य के 29 जिलों के सरकारी स्कूलों में 2621 रिक्त पदों को चिन्हित किया गया है। इन पदों को भरने के लिए ही बर्खास्त शिक्षकों की काउंसिलिंग की जा रही है। सभी 2621 अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है।

दो पालियों में होगी काउंसिलिंग

काउंसिलिंग को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा:

  • प्रथम पाली: प्रतिदिन 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
  • द्वितीय पाली: प्रतिदिन 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
  • कुल मिलाकर रोजाना 300 अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

  • काउंसिलिंग में सम्मिलित होने वाले सभी 2621 अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर उपलब्ध कराई गई है।
  • उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहें।
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद ही विद्यालय का विकल्प चुनने और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि यह वे बीएडधारी सहायक शिक्षक हैं, जिन्हें पूर्व में नियमों के उल्लंघन के कारण बर्खास्त किया गया था। लंबे समय से इन शिक्षकों की बहाली को लेकर आंदोलन और मांगें चल रही थीं। अंततः राज्य सरकार ने समायोजन का निर्णय लेकर शिक्षा विभाग के माध्यम से इस प्रक्रिया को लागू किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button