रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर गिरफ्तार, तोमर ब्रदर्स की तलाश जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुख्यात तोमर ब्रदर्स पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया। शुभ्रा पर संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज है और वह लंबे समय से जांच एजेंसियों के रडार पर थी। वहीं वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर अभी भी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
शुभ्रा तोमर की गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई
गुरुवार को एक मीडियाकर्मी के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तोमर ब्रदर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस को शुभ्रा तोमर की लोकेशन मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुभ्रा के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में संगठित अपराध, ब्लैकमेलिंग और कर्जा एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है।
तीन से अधिक केस दर्ज हैं तोमर ब्रदर्स पर
पुरानी बस्ती थाने में वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ संगठित अपराध से संबंधित तीन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोप है कि ये दोनों भाई मिलकर कर्जा वसूली के नाम पर धमकियां देते थे, लोगों को ब्लैकमेल करते थे और जबरन उगाही में लिप्त थे। उनकी गतिविधियों की लंबे समय से निगरानी की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने दी कार्रवाई की जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ पहले से अपराध दर्ज हैं। गुरुवार को मीडियाकर्मी से दुर्व्यवहार की सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी की गई और शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरे मामले का हिस्सा है और आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।
तोमर ब्रदर्स की तलाश में कई जगह छापेमारी
फरार चल रहे वीरेंद्र और रोहित तोमर को पकड़ने के लिए पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है। रायपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समाज में खौफ फैलाने वाला गिरोह
तोमर ब्रदर्स का नाम रायपुर में संगठित अपराध के क्षेत्र में कुख्यात रहा है। उनके खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही थी। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आम लोगों में भी काफी समय से मांग उठ रही थी। शुभ्रा की गिरफ्तारी से अब यह माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह पर शिकंजा कस लेगी।