छत्तीसगढ़

CG DGP Posting: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति, जून के अंत तक आदेश जारी होने की संभावना

CG DGP Posting: छत्तीसगढ़ में जल्द ही राज्य को एक पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने की संभावना है। यूपीएससी द्वारा चयनित अधिकारियों...

CG DGP Posting: छत्तीसगढ़ में जल्द ही राज्य को एक पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने की संभावना है। यूपीएससी द्वारा चयनित अधिकारियों के पैनल को मंजूरी मिलने के करीब एक माह बाद भी राज्य सरकार ने अब तक औपचारिक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, और जून महीने के अंत तक नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री को भेजी गई फाइल, जल्द लग सकती है मुहर

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भेजा गया तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल अब मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंच चुका है। अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पैनल में से एक नाम को स्वीकृति देनी है, जिसके बाद पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा।

ये हैं डीजीपी की दौड़ में शामिल नाम

जानकारी के मुताबिक तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस पद के लिए रेस में हैं:

  • अरुण देव गौतम (बैच 1992)

  • पवन देव (बैच 1992)

  • जीपी सिंह (बैच 1994)

फिलहाल प्रभारी डीजीपी का दायित्व अरुण देव गौतम निभा रहे हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी 4 फरवरी 2025 से संभाली हुई है। अब देखना है कि राज्य सरकार किसे स्थायी रूप से पुलिस बल का नेतृत्व सौंपती है।

डीजीपी नियुक्ति के बाद होगा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

सूत्रों के मुताबिक, पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव भी तय माना जा रहा है। इस फेरबदल में पुलिस मुख्यालय में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी, कुछ रेंज के आईजी और जिलों के एसपी स्तर तक के अधिकारियों के तबादले या पुनः पदस्थापना हो सकती है।

नए मुख्य सचिव के साथ आ सकता है आदेश

बताया जा रहा है कि जून के अंत में राज्य को नया मुख्य सचिव भी मिल सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही पूर्णकालिक डीजीपी की घोषणा भी कर दी जाएगी, ताकि प्रशासनिक ढांचे में स्थायित्व आ सके और आगामी कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों में बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button