Chhattisgarh Crime News: चार शादियां कर चुका शिक्षक बना कातिल, दूसरी पत्नी की गला रेतकर हत्या, बेटी के सामने दिया वारदात को अंजाम
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने अपनी दूसरी पत्नी की...

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी शिक्षक ने अपनी बेटी के सामने ही धारदार हथियार से पत्नी का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बेटी के सामने मां की हत्या
घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक मृतका सुंदरी उसेंडी अपनी बेटी सुमित्रा के साथ मायके जबगुड़ा से ओरछा आ रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आरोपी शिक्षक रूपसिंग उसेंडी और उसका भाई वहां पहुंचे और सुंदरी को जबरन रोक लिया। दोनों ने पहले महिला के साथ मारपीट की और फिर आरोपी शिक्षक ने धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के दौरान रूपसिंग ने बेटी सुमित्रा को वहां से भाग जाने को कहा, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली।
मृतका सुंदरी आरोपी रूपसिंग की दूसरी पत्नी थी। उसकी एक 12 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी से फोन पर संपर्क किया गया, जहां उसने हत्या की बात कबूल ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी शिक्षक की चार पत्नियां हैं। कुछ समय से वह एक विधवा महिला के साथ रह रहा था, जिससे मृतका नाराज थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था। बताया गया है कि सुंदरी पिछले कुछ महीनों से आरोपी से अलग रह रही थी। उसने घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था।
मामला कोर्ट में पहुंचने पर न्यायालय ने आरोपी शिक्षक को महीने में ₹10,000 गुजारा भत्ता पत्नी को देने का आदेश दिया था। माना जा रहा है कि इसी फैसले से बौखलाकर आरोपी ने पत्नी की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे ओरछा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या में उसके भाई की भूमिका भी संदिग्ध है और उसे भी जल्द हिरासत में लिया जा सकता है।
एक शिक्षक, जिस पर समाज को शिक्षा देने की जिम्मेदारी होती है, ने खुद ही कानून को हाथ में लेते हुए अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। चार शादियां कर चुका यह आरोपी पहले से ही विवादों में घिरा हुआ था और घरेलू कलह ने एक महिला की जान ले ली। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और न्याय किस तरह सुनिश्चित किया जाता है।