Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की ‘हल्दी’ की तस्वीरें वायरल, फैंस हुए कंफ्यूज; जानें क्या है सच्चाई
टीवी के सबसे चहेते कपल, Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की शादी का इंतजार कर रहे फैंस के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं, जिनमें...

टीवी के सबसे चहेते कपल, Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की शादी का इंतजार कर रहे फैंस के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं, जिनमें यह जोड़ी हल्दी के रंग में रंगी नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया और अटकलें लगने लगीं कि क्या उन्होंने गुपचुप तरीके से हल्दी सेरेमनी मना ली है।
क्या है वायरल तस्वीरों की सच्चाई?
वायरल हो रही इन तस्वीरों में करण और तेजस्वी के चेहरों पर हल्दी लगी हुई दिख रही है। तेजस्वी ने पीला लहंगा पहना है, जबकि करण आइवरी शेरवानी में नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में उनके गले में फूलों की माला भी दिखाई दे रही है और दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
हालांकि, इन तस्वीरों को देखकर लग रहा था कि कपल ने सीक्रेट शादी कर ली है और उनकी हल्दी हो गई है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। दरअसल, करण और तेजस्वी की ये तस्वीरें असली नहीं हैं, बल्कि इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाया गया है और फिर सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
बिग बॉस से शुरू हुआ प्यार का सफर
बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात ‘बिग बॉस’ के घर में हुई थी। वहीं से दोनों दोस्त बने और उनका प्यार परवान चढ़ा। अब ये कपल कई सालों से रिलेशनशिप में है और फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में दोनों एकसाथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ के मंच पर भी नजर आए थे।